बस पलटी एक दर्जन घायल

प्रतापगढ़ में आज एक निजी यात्री बस पलटी खा गई। बस पलटने से एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। प्रतापगढ़ से जावरा चलने वाली चौधरी बस के पलटने से दर्जन भर यात्री घायल हो गए। बस प्रतापगढ़ से निनोर पहुंची ही थी की यह दुर्घटना हो गई।