जिला राजपूत समाज के चुनाव सम्पन्न

मन्दसौर। जिला राजपूत  समाज का चुनाव आज खाटू श्याम बाबा मन्दिर पर हुआ। अध्यक्ष  महेंद्र सिंह फतेहगढ़, सचिव दशरथ  सिंह चन्द्रावत, कोषाध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान निर्विरोध निर्वाचित किये गये । शेष 21 कार्यकारणी का चुनाव 40 आवेदनो मे से तीनो पदाधिकारी ओर रिपुदमन  सिंह चन्द्रावत, के के सिंह भाटी  पाचो  को बनाने के लीये  अधिकृत  किया है। जो दो दिन मे निर्णय लेंगे।पूर्व अधय्क्ष सुरेन्द्र सिंह खेजड़ीया, सज्जन सिंह, नरेंद्र सिंह चौहान, रिपुदमन  सिंह चंद्रावत, दशरथ सिंह चन्द्रावत आदि मौजूद थे।