जिला मन्दसौर में ऐसे फरार आरोपी, सक्रिय अवैध मादक पदार्थ तस्कर, भूमाफियाओं, रेत माफियाओं शराब माफियाओं जिस के कार्य से शासन प्रशासन एवं आम जनता को हानि हो रही हो ऐसे माफियाओं के विरुद्ध मन्दसौर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही लगातार जारी है। इसी कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 29.12.2019 को जिला मन्दसौर के थाना नाहरगढ क्षेत्र के कुख्यात तस्कर एवं अपराधी बाबू बिल्लोद के अवैध ठिकाने नूर कालोनी मन्दसौर स्थीत भवन को पुलिस, प्रशासन एवं नगर पालीका की सयुक्त कार्यवाही में ध्वस्त की गई।
बाबू बिल्लोद के नाम से प्रसिद्व मन्दसौर का कुख्यात अवैध मादक पदार्थ तस्कर जिस ने अपने गाॅव बिल्लोद को ही अपने अपराध जगत का मुख्य केन्द्र बना रखा था एवं इस के नाम से ही गाॅव की पहचान बना रखी थी। बाबू पिता फकीर खां नि0 बिल्लोद थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर का होकर तस्करो की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाये हुये था। उक्त अपराधी के तिनो पुत्रो अब्दुल पिता बाबूखां, शाहिद पिता बाबूखां, रईस पिता बाबूखां के साथ मिल कर मन्दसौर से मादक पदार्थ की तस्करी म0प्र0 व अन्य प्रान्तो में करता था । अपराध जगत में अपनी धाक बनाये रखने हेतु अपने गुर्गो द्वारा अपराध करवा कर आम जनता में भय का माहोल बनाता था जिस से कोई इस के विरूद्व आवाज नही उठा सके। अक्त अपराधी का पुर्व में इतना आतंक एवं भय था की कोई इस गाॅव के अन्दर प्रवेश करने से ही भयभीत होता था एवं किसी भी अपराध में कोई उक्त अपराधी के एवं इस के पुत्रो के खिलाफ गवाई देने या बोलने से भी डरते थे। पुर्व में अपराधी इतना हाई टेक हुआ की गाॅव के मुख्य मार्गो पर सीसीटीव्ही कैमरे लगवा कर गाॅव के अन्दर-बाहर जाने वाले प्रत्येक व्यक्ती पर निगाह रखतावाता था। ताकी पुलिस गाॅव में प्रवेश न कर सके या जब भी काई पुलिस वाहन गाॅव में प्रवेश करे इस से पुर्व उक्त अपराधी सतर्क हो सके। उक्त अपराधी की अवैघ सम्पती की जाॅच कर लगातार कार्यवाही जारी है।