नीलगाय के टकराने से गाड़ी में लगी आग


 


नीमच। मनासा तहसील से 10 किमी की दूरी पर ग्राम महागढ़ में सुबह 5 बजे नीलगाय के टकराने से हादसा हो गया । नीलगाय के टकराने से गाड़ी ने तीन पलटी खाई ओर करीब 40 फिट दूर जाकर गाड़ी में आग लग गई। गाड़ी पूरी तरह जल के खाख हो गई ओर एक मोबाइल भी जल गया है। हालाँकि हादसे में कोई जनहानी नही हुई है ।गाड़ी नंबर MP44 CA4393 कृष्णगोपाल पलोड़ निवासी बडा बघेला मनासा के नाम पर रजिस्टर्ड है।