मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का ऑपरेशन सफाया इन दिनों आम जन में चर्चा का विषय बना हुआ है ।आमजन मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की इस काम के लिए चौपाल चौपाल प्रशंसा कर रहा है ।राजधानी भोपाल से लेकर मन्दसौर तब गुंडे बदमाश और रसूखदारो के अवैध निर्माण पर प्रशासन का हथोड़ा भारी पड़ रहा है।
बचपन में किताबों में एक मुहावरा पड़ा था कि सौ सुनार की एक लुहार की ।आज यह मुहावरा प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में जमकर हो हल्ला मचा रहा है ।ऊंची पहुंच वाले गुंडे बदमाशों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि शिवराज सरकार के जाने के बाद कयामत उन पर क्या कहर बरपाएगी ।गरीब मजलूम के साथ धोखाधड़ी करना उन्हें सताना उनके साथ अन्याय अत्याचार करना तथा डराना धमकाना आज सब बोरी में भरा गया है । ईमानदार जिला कलेक्टर मनोज पुष्प एवं अपने कार्य के प्रति वफादार दबंग पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी द्वारा आपराधिक तत्वों की जो सर्जरी की जा रही है वह वाकई में काबिले तारीफ है ।टाइम्स ऑफ मन्दसौर की पूरी टीम भी मुख्यमंत्री कमलनाथ कलेक्टर मनोज पुष्प पुलिस पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी नगर पालिका सीएमओ सविता प्रधान गौड़ सहित पूरी प्रशासनिक टीम को बधाई देता है ।रसूखदारो के दम पर जो काफी उछल कूद कर रहे थे आज उनका क्या हश्र हो रहा है सभी देख रहे हैं। बदमाशों या सो हत्यारों गुंडों उठाएगी रो फिरौती बाजों को नेस्तनाबूद किया जा रहा है चुन्नू हो या मुन्नू दीपक हो या विपक ऊंचा हो या भुजा आबू हो या बाबू सुधाकर हो या उदा कर सभी इधर-उधर भागते फिर रहे हैं ।प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी प्रदेश के सभी मुख्यालयों पर पदस्थ कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से अपने-अपने क्षेत्र में माफियाओं के विरुद्ध किए गए कार्यों की जानकारी मांगी है कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा मंदसौर जिले में ऑपरेशन माफिया का सफाया में जबरदस्त कार्यवाही या देखने को मिल रही है।