मंदसौर की पिपलियामंडी पुलिस ने अवैध शराब की खेप के साथ आरोपी विक्रमसिंह को गिरफ्तार किया है। विक्रम सिंह कुख्यात तस्कर लोकेंद्र सिंह का रिस्तेदार बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी विक्रम सिंह के कब्जे से आठ पेटी अवैध शराब देशी नारंगी की जब्त की है। बताया जाता हे की यह शराब तस्कर गाँव-गावं नकली राणाछाप शराब को खपा रहे थे।
पुलिस ने बताया की तस्कर लोकेन्द्र सिंह पर एक दर्जन से अधिक मामले शराब तस्करी के दर्ज है। पुलिस गिरफ्त में आया विक्रम सिंह बताएगा की शराब तस्करों का गिरोह कहां-कहां संगठित होकर अपनी गतिविधियों को अंजाम देता है।