40 पेटी अवैध शराब बरामद


 


मन्दसौर जिले की नारायणगढ़ पुलिस ने 40 पेटी अवैध शराब बरामद की हे। यह सफलता वाहन चेकिंग के दौरान मिली है। बरामद की गई शराब की कीमत 1 लाख 60 हजार बताई जा रही है।


पुलिस ने बताया की शराब परिवहन की रोकथाम के लिये पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वालो पर कठोर कार्यवाही के लगातार निर्देशो पर कार्यवाही करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद एवं अ.अ.पु. मल्हारगढ़ दिलीप सिह बिलवाल के निर्देशन एवं निरीक्षक शेलेन्द्र सिंह जादोन थाना प्रभारी नारायणगढ के मार्गदर्शन में 31.12.2019 को उनि सत्येंद्र सैनी एवं हमराह फोर्स बस स्टेन्ड ड्युटी के दौरान एक संदिग्ध वाहन काले रगं की एक्सयूवी 500 कार क्रमाक एम.पी. 04 सीके 6359 का पिछा कर थाने के सामने रोक कर वाहन चेक करने पर उक्त कार से 40 पेटी अवैध शराब बरामद हुई, अवैध शराब बरामद होने पर उक्त वाहन चालक देवेंद्रसिंह पिता गंगार सिंह सिसोदिया उम्र 31 साल निवासी पित्याखेडी थाना पिपलियामंडी को गिरफ्तार कर उक्त कार एवं अवैध शराब को जप्त किया गया।