मन्दसौर। चाइना डोर से आज शहर थाने पर पदस्थ एक आरक्षका रेहाना कुरेशी की आंख नाक के यहां पर गहरी चोट लगी है जिसका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है ।चाइना डोर के ऊपर प्रतिबंध होने के बावजूद शहर के अंदर और जिले में खुलेआम धड़ल्ले से बिक रही है ।जिला कलेक्टर तत्काल ध्यान देकर चाइना डोर बैचने वालों के खिलाफ ठौस कार्रवाई करें।
जिले मैं चाइना डोर के ऊपर जिला कलेक्टर श्री मनोज जी पुष्प द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंध होने के बावजूद भी मन्दसौर शहर में खुलेआम आज मकर सक्रांति के उपलक्ष में पूरे नगर में चाइना डोर बिक रही है जनकपुर धाममंडी खानपुरा नयापुरा रोड़ संजीत नाका अभिनंदन शहर एरिये मे आदि क्षेत्रों में खुलेआम चाइना की डोर सभी दुकानों पर बिक रही है सभी पतंगों की दुकान पर वही आज दोपहर को पशुपतिनाथ स्थित रोड़ से शहर थाने की आरक्षक रेहाना कुरेशी अपनी ड्यूटी कर शहर थाने पर अपनी एक्टिवा गाड़ी से इसी दरमियान रेहाना के ऊपर चाइना डोर आने से रेहाना कुरेशी के ऊपर और आंखो यहां पर गैरी चोट लगी है जिसका उपचार मन्दसौर जिला चिकित्सालय में चल रहा है वार्ड क्रमांक 6 मेडिकल वार्ड में देखो वही रेहाना कुरेशी ने वीडियो को कहां की जिला प्रशासन के द्वारा चाइना डोर के खिलाफ तुरन्त एक्शन लेकर चाइना डोर को बेचने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें नहीं तो और भी जानें जा सकती है।