मंदसौर। जिले के शामगढ़ में आज एक दुःखद घटना घटित हो गई। 12 वीं में पढ़ने वाले 1 छात्र को ट्रैक्टर ने कुचल दिया।
मिली जानकारी मुताबिक कोटड़ा आक्या गाव का दिनेश पढ़ाई कर शामगढ़ से अपने घर की ओर बाइक से जा रहा था उसके साथ उसका एक मित्र भी बैठा हुआ था। तभी पड़ासली रोड पर नहर की पुलिया के यहां पर टेक्टर के सामने आ जाने से बालक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। जिससे मोके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस जांच में जुटी हुई है तथा मामले की तफ्तीश कर रही है।