मन्दसौर-जिले में जहाँ कलेक्टर ओर एसपी साहब भूमाफियों,अपराधियों पर लगाम कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, वही एक डॉ.ने चिकित्सक का चोला ओढे भवन निर्माण अनुमति के सारे नियमों को ताक में रख कर नियमो का पालन नहीं करके बड़ा अपराध सरे आम कर दिखाया। शहर के शुक्ला कॉलोनी में करीब ढाई साल से एक 6 मंजिला आलीशान हॉस्पिटल का निर्माण चल रहा है जो अब लगभग पूर्णता की ओर है। बताया जा रहा है कि डॉ.साहब ने इस अस्पताल को बनाने के लिये अनुमति तो 4 मंजिला आवासीय भवन की ली गई थी, लेकिन तान दिया गया व्यवसायिक अस्पताल वो भी 6 मंजिला। यही नहीं इस अस्पताल के निर्माण में जहाँ एमओएस के नियमों की तगड़ी अवहेलना की गई, वहीं एक अवैध तलघर भी यहाँ बनाया गया जो सीधे तौर पर t एंड c के नियमों के विपरीत है। खास बात यह है कि ढाई साल से चल रहे इस निर्माण पर नगरपालिका के जिम्मेदार अब तक आंखे मूंदे बैठे हैं। खैर अब तक भले ही नजरे झुका ली गई ही या यो कहे कि डॉ साहब को निर्माण अनुमति गिरवी रख दी हो, लेकिन अब करीब 2 माह से जहां प्रदेश के मुखिया का अवैध निर्माणों पर अभियान चल रहा है तब तो नपा व t एंड c के जिम्मेदारों को जागृत होकर इस अवैध बिल्डिंग पर कार्रवाई करना चाहीये ओर यदि अब भी ऐसा न हो तो मानकर चलिए कि इस काले कारनामे में खुद नपा के कई भ्रष्ट कारिंदे खुद शामिल हैं। खैर यह बात वैसे भी सत्यता को स्पष्ट करती है कि इस अवैध बिल्डिंग की कई शिकायतें नपा में पहुँचने के बावजूद नपा का कोई जिम्मेदार इस ओर झांकने तक नहीं पहुँचा। यदि मामले में खुद दबंग कलेक्टर मनोज पुष्प संज्ञान लें तो शायद डॉ के इस निर्माण नियमों के उल्लंघन के आपराधिक मामले पर कोई ठोस कार्रवाई हो सकती है।
नियमो के विपरीत डॉक्टर की बिल्डिंग