परमात्मा के सुमिरन से ही मोक्ष सम्भव

 


 


मन्दसौर। परमात्मा की भक्ति परमात्मा का सुमिरन पापियों को भी मोक्ष प्रदान करता है। धुंधकारी जिसने अपने जीवन में कभी परमात्मा का नाम नहीं लिया कभी सत्संग नहीं किया प्रेत योनि में जो परमात्मा का सुमिरन किया तो धुंधकारी को लेने के लिए भगवान के धाम से विमान आया ।आवागमन की मृत्यु लोक के चक्र से मुक्ति को प्राप्त किया ।


       उक्त उद्गार सुवासरा तहसील के ग्राम धनवाड़ा में चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में पंडित विक्रम पुरोहित श्री सुदामा शामगढ़ द्वारा कहे गए । प्रथम दिन शिव सिंह  चौहान सरपंच की ओर से भागवत पोथी का पूजन किया गया व आरती का लाभ लिया गया।