पोस्ट मेट्रिक कन्या छात्रावास में रंग रोगन का कार्य पूर्ण


मन्दसौर ।कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण 6 जनवरी को किया गया था। निरीक्षण के दौरान छात्रावास की समस्याओं, दिक्कतों के बारे में बच्चों से चर्चा की थी।इस दौरान कलेक्टर के द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग को इस छात्रावास पर रंग रोगन कार्य के लिए विशेष निर्देश दिए थे। उक्त आदेश का पालन करते हुए विभाग द्वारा रंग रोगन का कार्य पूर्ण कर दिया गया है।