मन्दसौर जिला पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सफाया के अंतर्गत थाना अफजलपुर क्षेत्र के आदतन अपराधी विनोद पिता रतनलाल बांछड़ा उम्र 35 साल निवासी ग्राम जोगी खेड़ा मगरा थाना को कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्मनोज पुष्प ष्द्वारा म.प्र.राज्य लोक शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत जिला बदर किया गया है। उक्त अपराधी जिला बदर अवधि में मंदसौर जिले की राजस्व सीमा के साथ ही नीमच, रतलाम,उज्जैन, आगर मालवा एवं शाजापुर जिले की राजस्व सीमा में बगैर अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेगे उक्त अपराधी के विरुद्ध विभिन्न गंभीर धाराओं में 7 अपराध पंजीबद्ध थे।
विनोद बांछड़ा तड़ीपार