नगरपालिका अध्यक्ष पद पर राम कोटवानी निर्वाचित

मंदसौर ।नगर पालिका निर्वाचन के बाद श्री राम कोटवानी अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हो गए हैं। और जिन्होंने साबित कर दिया है। कि जो संघर्ष करता है। उन्हें जीत मिलती है। और विशेषकर युवा राजनीति करने वाले जो भी राजनीति में एबीसीडी सीख रहे हैं। उनके लिए राम ने एक रास्ता बताया की राजनीति मैं रास्ता बनाना पड़ता है सजी सजाई थाली नहीं मिलती है। दोनों हि पार्टी में ऐसे कई हुआ है। जो राजनीतिक अखाड़ा में नए-नए हैं। जिनको राम ने यह सीख दि लगातार मेहनत करने के बाद यह जीत राम को मिली हैं। ऐसे ही जो युवा अपनी राजनीति बढ़ाना चाहते हैं। उन्हें अब अपनी लकीर बढ़ानी होगी। ना की दूसरों की लकीर मिटाने की सोचना चाहिए। राम की जीत ने मंदसौर की राजनीति में नया इतिहास रचा है। मेहनत करके अपनी जगह बनाई।