हर शाम सुहानी नहीं होती, हर चाहत के पीछे कहानी नहीं होती , कुछ तो असर है मोहब्बत का, वरना महलों की रहने वाली मां पार्वती श्मशान में रहने वाले भोलेनाथ की दीवानी नहीं होती। भगवान भोलेनाथ आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें । भगवान भोले भंडारी का आशीर्वाद हमेशा सब पर बना रहे । शिव की शक्ति शिव की भक्ति खुशी की बहार मिले शिवरात्रि के पावन अवसर पर आपको जिंदगी की एक नई अच्छी शुरुआत मिले । अंतः तुम ही हो आरंभ भी तुम हो दुखों को मिटाने वाले खुशियों का प्रारंभ भी तुम हो ओम नमः शिवाय इस प्रकार के कुछ बधाई संदेश आज व्हाट्सएप फेसबुक टि्वटर अकाउंट पर लाखों की संख्या में देखने और सुनने को मिले महाशिवरात्रि के महापर्व पर भोले के दीवानों ने परस्पर एक दूसरे को भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।
जो डूबते है महाकाल की मस्ती में चार चांद लग जाते हैं उनकी हस्ती में