नगर पालिका परिषद मन्दसौर के अध्यक्ष पद हेतु उप निर्वाचन में राम कोटवानी निर्वाचित हो गए हैं । उप निर्वाचन में 22 मत हासिल करने वाले कोटवानी का अध्यक्षीय कार्यकाल संभवतया 22 फरवरी से शुरू होने जा रहा है । इस दिन यानी 22 फरवरी को शनिवार भी है और पंचक भी प्रारंभ हो रहा है । हालांकि अच्छी बात यह है कि 21 फरवरी को शाम 5:20 से महाशिवरात्रि शुरू होकर अगले दिन 22 फरवरी को शाम 7:02 मिनिट तक रहेगा।
- टाइम्स न्यूज़। मन्दसौर
भाजपा जिला उपाध्यक्ष और पार्षद राम कोटवानी ने अपने दम पर नगर पालिका के उप निर्वाचन करवा कर ही छोड़े। उप निर्वाचन करवाने के लिए राम कोटवानी को कई पापड़ बेलने पड़े जिसका फल भी उन्हें मिला। हालांकि भाजपा के चार पार्षदों ने राम के अध्यक्ष बनने के काम में रोड़ा अटकाने की भरसक कोशिश की, लेकिन होनी को कौन रोक सकता है राम कोटवानी अध्यक्ष निर्वाचित हो ही गए। 22 फरवरी को राम कोटवानी का राजतिलक होना तय हुआ है । फरवरी माह तो करीब-करीब बीत चुका है । नपा में संभवतया उनका कार्यकाल 10 माह का ही रहेगा। क्योंकि फिर नगर पालिका निर्वाचन का समय आ जाएगा। खैर, जो भी हो अब बात भाजपा के चार बागी पार्षदों की करते हैं इन पार्षदों की वक्त तो कम हो ही गई है पार्टी की मठिया मेड करने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। अब यही चार पार्षद सभापति बनने के दिवास्वप्न देख रहे हैं कि रामराज में उनको मौका मिल जाए। हालांकि ऐसा होना नहीं है।
यदि मुखबिर ऊपर भरोसा करें तो राम कोटवानी के पदभार के बाद सभापति की दौड़ में विद्या पुखराज दशोरा, यशवंत भावसार, गुड्डू गढ़वाल, दीपिका निलेश जैन,निरंत बग्गा, आजाद देवी कोठारी जैसे नाम सामने आ रहे हैं ।हालांकि पार्टी और राम कोटवानी की मंशा क्या है यह तो हमें नहीं पता।