पिपलियामंडी। चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने दो आरोपितों को पकड़ा था।पकड़ाए आरोपित में से एक ओने पौने दाम पर बाइक बेचने की फिराक में था।सूचना मिलने पर पुलिस ने पकड़ लिया।जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो बाइक जब्ती में लेकर आरोपियों को न्यायालय पेश किया ।जहा से उन्हें जेल भेजने के आदेश हुए है।
चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रवेश जाटव ने बताया कि सूचना मिली थी कि पिपलियामंडी कृषि मंडी के निकट एक युवक बाइक बेचने के लिए घूम रहा है।युवक को पकड़ने पर उसने अपना नाम महेंद्रसिंह उर्फ बबलू 28 पिता संतोषसिंह सोंधिया राजपूत निवासी गुलाबखेड़ी थाना नीमच सिटी बताया। बाइक के दस्तावेज मांगे तो सही जवाब नही दे पाया।बाद में टूट गया बाइक चोरी की होना बताया।आरोपित की निशानदेही पर अर्जुनसिंह 30पिता कचरूसिंह चौहान निवासी भांगी पीपलिया थाना नारायणगढ़ को पकड़ा।जिससे भी एक चोरी की बाइक मिली।पूछताछ में दोनो ने बाइक विक्रम निवासी से लाना बताया था।
चौकी प्रभारी प्रवेश जाटव ने बताया कि आरोपितों से जब्त दोनो बाइक के नम्बर के मिलान किये तो बाइक का कही रजिस्ट्रेशन नही पाया गया। चेचिस नम्बर के आधार पर रजिस्ट्रेशन देखा तो दोनो बाइक चोरी की होना पाया गया।जहा से बाइक चोरी हुई है।उन सम्बंधित थानों को सूचना देकर दोनो को न्यायालय पेश किया गया।जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया है।