पैसे लेकर अवैध काम करवाता सहायक यंत्री रमेश चंद्र तोमर

 मन्दसौर में अवैध निर्माणों की बाढ़ सी आई हुई है और बन रहे अवैध मकानों को सहायक यंत्री रमेश चंद्र तोमर की देन कहा जाए तो भी कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी बन रहे अनेक मकानों से यह पैसा खा खाकर लखपति से करोड़पति हो गया है फिर भी इसका पेट नहीं भर रहा है नगरपालिका में मुख्य नगरपालिका अधिकारी से भी ज्यादा पैसा कमाने के मामले में रमेश चंद तोमर अव्वल है नगर पालिका द्वारा पुराने अवैध निर्माणों को तोड़ा जा रहा है लेकिन बन रहे अवैध निर्माणों पर रमेश चंद्र तोमर की सरगना में पर्दा डलवाया जा रहा है मजे की बात तो यह है कि शिकायतकर्ता द्वारा सीएम हेल्पलाइन में महेश लाश को तोड़कर जो अवैध निर्माण किया गया है वह तथा गुरुद्वारा रोड पर चल रहे निर्माण कार्य को लेकर शिकायत की गई थी लेकिन रमेश चंद तोमर द्वारा पैसे खा कर दूसरी जगह की अन्य शिकायत को नत्थी बंद करवा दिया गया शिकायतकर्ता ने अवैध निर्माणों की शिकायत की थी उस पर कोई आंच ना आने देने के लिए भ्रष्ट रमेश चंद तोमर ने पर्दा डालने की कोशिश की लेकिन शिकायतकर्ता द्वारा लोकायुक्त में शिकायत पंजी बद्ध करवा दी गई है।