मेवाड़ के राणा सांगा के पुत्र उदयसिंह की धायं माँ पन्ना को सभी एक एसी माँ के रुप में जानते है जिसने स्वामीभक्ति में अपने ही पुत्र को बलिदान कर दिया और मेवाड़ के राणा के वंशज उदयसिंह को दुध पिलाकर भी बडा़ किया।
मन्दसौर।
आज शामगढ़ के इस घटनाक्रम मे बुजुर्ग मुस्लिम महीला हबीबन बी ( हब्बन आपा) ने भी मातृधर्म निभाते हुए नवजात को नाली से बाहर निकाला। कपडे़ से पुछा , कपडा़ पहनाया और गोद में लेकर सीने से लगाए रखा और पुलिस के साथ अस्पताल तक पहुंची। घटनाक्रम के दौरान उपस्थित लोगो ने पुलिस आने का इंतजार करने को बोला और रोका टोका था की रुको लेकिन हब्बन आपा नही मानी और बोली पुलिस आए तब तक ये जिंदा रहेगा नही और बच्चे को नाली से निकाला और अस्पताल में भी गोद रखने की गुहार करती दिखी। बोल रही थी - कोई नही रखे तो मै पालुंगी इस मासुम को ..!