पुलिस की 108 एंबुलेंस ने बचाई बच्चे की जान

मन्दसौर। पिपलिया मंडी निवासी रोशनी 1 वर्ष पिता पप्पू जिसकी तबियत अचानक आज रात्री 2 बजे बिगड़ गई। उनके पड़ोसी बच्ची को लेकर जिला अस्पताल मंदसौर आये पर वहा से भी बच्ची की कंडीशन खराब को देखते हुए डॉक्टर ने बच्ची को MY इंदौर हॉस्पिटल रेफर 108 एम्बुलैंस से कर दिया। सूचना मिलते ही नजदीकी पुलिस कंट्रोल रूम की 108 एम्बुलैंस जिला अस्पताल पहुँच कर बच्ची को लेकर इंदौर के लिए रवाना हुई और पूरे रास्ते मै भोपाल 108 कॉल सेंटर पर उपलब्ध डॉक्टर की सलाह और सहायता लेते हुए बच्ची का एम्बुलैंस में ही प्राथमिक उपचार करते रहे और बच्ची को सुरक्षित MY हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहाँ अभी बच्ची की कंडीशन में सुधार है। इस पूरे केस में 108 एम्बुलैंस के ट्रेण्ड स्टॉफ पायलेट पीयूष जैन और इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन यासीन मोहम्मद की एहम   भूमिका रही जिनके प्रयास से एक मासूम बच्ची को समय पर 3 घंटे में ही 230 किलोमीटर की दूरी तय कर हॉस्पिटल पहुचा कर उसकी जान बचाई गई।