आर्ट्स आफ स्पोर्ट्स अकादमी के रोहित गर्ग का राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है । इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में रोहित ने लाजवाब खेल का प्रदर्शन किया था। जिसका इनाम उन्हें मिला है ।
टाइम्स न्यूज़ ।मन्दसौर
आर्ट्स आफ स्पोर्ट्स अकादमी के कोच देवेंद्र बेरागी ने बताया कि रोहित गर्ग का 14 वर्ष में राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है । चयन रोहित के इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर स्कूल मध्य प्रदेश टीम में किया गया है। रोहित 22 फरवरी तक आयोजित नेशनल कैंप में भाग लेने के बाद 25 से 29 फरवरी तक कोपरगांव महाराष्ट्र में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगा ।अकादमी के अध्यक्ष निर्मल गंगवानी, भारत कुमावत, अभिषेक शर्मा आदि ने रोहित के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।