मंदसौर । स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में आयेाजित की गई । बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिये गये कि गर्भवती महिलाओं की खून की जॉच शेली मेथर्ड से की जावे । पेपर मेथर्ड जॉच से नहीं की जावे। शेली मेथर्ड की जॉच के परिणाम सटीक प्राप्त होते है। मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिये स्टॉफ नर्स एवं ए.एन.एम का प्रशिक्षण 1 सप्ताह में पूर्ण किया जावे। हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन किया जाकर अनमोल टेबलेट के माध्यम से ए.एन.एम. द्वरा एन्ट्री करवायी जावे। इसके लिये ए.एन.एम. को इसी सप्ताह में प्रशिक्षण दिया जावे । उसके पश्चात भी यदि ए.एन.एम. के द्वारा अनमोल एप में एन्ट्री नहीं की जाती है तो उनके वेतन का भुगतान नहीं किया जावे। मातृ स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जावे। गर्भवती महिलाओं के प्रथम त्रैमास के पंजीयन के अनुपात में 4 जॉचें नियत समयानुसार की जावे। अनमोल एप में भी उसकी एन्ट्री की जावे। यदि जॉच के पश्चात भी एन्ट्री नहीं होती है तो ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक के मानदेय का भुगतान भी रोका जावे। उडान कार्यक्रम 10 से 16 फरवरी 2020 तक किया गया । उड़ान कार्यक्रम की एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करें । पूर्ण टीकारण कार्यक्रम के अंतर्गत 80 प्रतिशत से कम उपलब्धि वाले उप स्वास्थ्य केन्द्रो का भ्रमण जिला टीकारण अधिकारी द्वारा किया जावे। परिवार कल्याण कार्यक्रम में मल्हारगढ की उपलब्धि सभी ब्लाक से कम रहीं है उसकी कार्ययोजना तथा केम्प लगागर पूर्ति की जावे, इस हेतु मल्हारगढ पिपल्यामंडी एवं नारायणगढ में केम्प आयेाजित करने हेतु आदेश जिला स्तर से जारी किये जावे। कार्यक्रम में समीक्षा के दौरान उपस्वास्थ्य केन्द्र कुरलासी एवं चंदवासा की स्थिति बहुत दयनीय पाये जाने पर वहॉ की ए.एन.एम की सेवा समाप्ति की कार्यवाही के प्रस्ताव भेजने हेतु ब्लाक मेडिकल आफिसर को निर्देश दिये गये। महिला एवं बाल विकास की समीक्षा में आंचल अभियान, लाडली लक्ष्मी येाजना एवं पुरक पोषण आहार की समीक्षा की गई तथा आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के जिले में रिक्त पदो की पूर्ति करने हेतु निर्देश दिये गये। सबसे कम उपलब्धि वाले 5 सेक्टर/ आंगनवाडी केन्द्रो का परियोजना अधिकारी द्वारा भ्रमण कर उसकी गहन समीक्षा की जाये।
शेली मेथर्ड से होगी गर्भवती महिलाओं के खून की जांच