कर्फ्यू लगा फिर भी भटक रही आत्माएं, कान पकड़ा और डंडे खिला पुलिस उतार रही लोगों का भूत

कर्फ्यू के दौरान भी लोगों को बेवजह बाहर घूमने का भूत लगा हुआ है बेवजह जो आत्माएं बाहर भटक रहे हैं उन भटकती आत्माओं के भूत पुलिस द्वारा डंडे मारकर कान पकड़ वाकर उतारे जा रहे हैं और जो भटकती आत्माएं फिर भी नहीं मान रहे हैं उनका इलाज जेल भेजकर किया जा रहा है इन भटकती आत्माओं को जब पुलिस के डंडे पड़े तो कान पकड़ लिए और आलिया खाने लगे कि अब बाहर घूमने का भूत उतर गया है सरकार हमें छोड़ दो और जिन लोगों को बड़ा भूत लगा हुआ था उनके ताबीज बना कर जेल भेज दिया गया है अब तक करीब 5 भूतों को जेल भेजा गया है जहां उनका भूत उतर रहा है।


   मन्दसौर जिला पूरी तरह से लॉक डाउन है किराना सामान से लेकर अस्पताल तक की सुविधा प्रशासन ने लोगों को मुहैया करवा रखी हैं फिर भी समाज के कुछ दुश्मनों की आत्माएं बेवजह शहर में भटक रही हैं इन भटकती आत्माओं का भूत पुलिस डंडों से उतार रही है प्रशासन द्वारा क्वांटम एंट घोषित किए गए हिस्सों में लोगों से घरों से बाहर न निकलने और बेवजह घूमने के लिए बार-बार आव्हान किया जा रहा है लोगों की सुरक्षा के लिए ही मंदसौर में कर्फ्यू लगाया गया है ताकि कोरोनावायरस संक्रमण से किसी को भी जान माल का नुकसान ना हो बावजूद इसके कुछ आत्माएं इधर-उधर भटक रही हैं जिनका भूत पुलिस को ना चाहते हुए भी डंडों के मार्फत उतारना पड़ रहा है।