कोरोनावायरस कोविड-19 से नागरिकों को बचाने तथा लॉक डाउन के नियमों का पालन करवाने का जिम्मा अब नगर पालिका परिषद मन्दसौर नहीं उठाया है किराना सामान खरीदने के नाम पर अनेक नागरिक बेवजह अपने घर से बाहर निकल रहे थे और घूम रहे थे तथा सोशल जितेन सिंह का पालन भी नहीं हो रहा था ऐसे में अब नगर पालिका ने कमर कस ली है और कर्फ्यू के दौरान नागरिकों को राशन मुहैया कराने के लिए घर पहुंच सेवा उपलब्ध होगी।
मन्दसौर ।कोविड-19 से बचाव हेतु शहर में कर्फ्यू लगाए जाने से अति आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने हेतु नगर पालिका परिषद मंदसौर में कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसमें संपूर्ण सामग्री का एक पैकेट बनाया गया है जिसका मूल्य ₹500 है उपभोक्ताओं को अपना नाम एवं पता कंट्रोल रूम प्रभारी पवन टिप्पण 90391 86162 विनोद सिसोदिया 99260 46317 अतुल साहू 70676 94514 तथा नवीन सिसोदिया 94251 23686 पर बताना अनिवार्य होगा मुख्य नगरपालिका अधिकारी सविता प्रधान द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि इस सामग्री में 5 किलो आटा कीमत 140 रुपए 1 किलो चावल कीमत 50 रुपए दाल 500 ग्राम 50 रुपए तेल 500 ग्राम 50 रुपए 1 किलो शक्कर 3800 ग्राम चाय 30 रुपए पोहा 500 ग्राम 25 रुपए बिस्किट एक पैकेट ₹5 नहाने का साबुन एक नग ₹10 कपड़े धोने का साबुन एक नग ₹10 नमक 1 किलो रुपए मिर्च 105 रूपय हल्दी 1 ग्राम धनिया 100 ग्राम 20 रुपए गरम मसाला 1000 रुपए तथा टूथपेस्ट 10 रुपए में उपलब्ध करवाया जाएगा उक्त सामग्री क्रय करने हेतु कुल ₹500 ही देने होंगे नगर पालिका द्वारा किसी भी प्रकार से राशि वापस नहीं किए जाएंगे उपरोक्त पैकेट एक बार में 4 बार से अधिक नहीं दिए जाएंगे साथ ही एक बार सामग्री प्रदाय होने के पश्चात वापस नहीं ली जाएगी।